सड़क किनारे कूड़े के ढेर से लोग हुए परेशान

स्वच्छता अभियान को लेकर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद लोगों की मानसिकता नहीं बदली;

Update: 2018-04-12 17:34 GMT

गाजियाबाद। स्वच्छता अभियान को लेकर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद लोगों की मानसिकता नहीं बदली। शहर में कई जगहों पर लोग अब भी कूड़ा फेंकते दिख जाएंगे। वहीं कई लोग तो कालोनियों में खाली प्लॉट के सामने कूड़ा फेंक देते हैं। बाजार में दुकानों के आगे खाली डब्बे, पॉलीथिन आदि कूड़े के ढेर नजर आ जाते हैं। बाजार में अधिक गंदगी फैलाने के जिम्मेदार सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी सामान बेचने वाले भी हैं।
 

खाली पड़ी जमीन बन रहे है कूड़ा स्थल
खाली पड़ी जमीन को भी कूड़ा डालने का प्रमुख स्थल बना लिया गया है। यह नजारा नंदीग्राम स्थित रेत मंडी के आस-पास के सड़क की है। कई बार यहाँ के नाले व सड़कों की सफाई न होने के कारण काफी समय तक कूड़ा पड़ा रहता है। कूड़े की वजह से आसपास के लोगों व राहगीरों को परेशानी भी होती है।
 

निगम के कर्मचारियों रोज नही करते सफाई
हालांकि नगर निगम की तरफ से जबतक सफाई कराई जाती है, तबतक कचरा इधर-उधर फैल जाता है। कचरा सड़कों तक आ जाता है। इसके सबसे ज्यादा जिम्मेदार स्थानीय लोग है जो इन स्थानों पर हर रोज कूड़ा फेकते हैं। 

इससे पूरे इलाके में दुर्गध फैल जाती है। मक्खी-मच्छर के कारण संक्रामक बीमारी की आशंका भी बनी रहती है। जानवर कूड़े में खाद्य पदार्थ के साथ पॉलीथिन भी खा जाते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है। जल्द से जल्द सम्बंधित विभाग को उक्त स्थान की सफाई करवानी चाहिए।

Tags:    

Similar News