मध्य प्रदेश में छोटे शहरों के लोग भी हुए हनीट्रैप का शिकार

मध्य प्रदेश के हनीट्रैप मामले से जुड़ी महिलाओं का जाल सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रहा

Update: 2019-09-25 18:31 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के हनीट्रैप मामले से जुड़ी महिलाओं का जाल सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रहा है। ये महिलाएं छोटे शहरों में रहने वाले अमीरजादों को भी अपना शिकार बनाने बनाती रही हैं।

इससे संबंधित एक मामला कटनी जिले में सामने आया है, जहां एक महिला ने एक कारोबारी को अपना पति बताकर दजेह उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था।

इंदौर पुलिस द्वारा पकड़ी गई पांच महिलाओं और एक पुरुष में से एक महिला का नाता छतरपुर से है। इस महिला ने कटनी जिले के कारोबारी के खिलाफ छतरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि संबंधित व्यक्ति उसका पति है और दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करता है। जबकि इन दोनों में कोई संबंध ही नहीं था।

सूत्रों का कहना है कि कटनी के इस कारोबारी से रुपये एंठने के मकसद से युवती ने साजिश रची और उसके खिलाफ छतरपुर में मामला दर्ज कराया। इतना ही नहीं, महिला ने शिकायत में बताया था कि कटनी में उसका पति रहता है, जहां उसे प्रताड़ित किया गया। पुलिस जांच में इस बात की बाद में पुष्टि हुई कि कटनी के कारोबारी और संबंधित युवती का किसी तरह का रिश्ता नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि हनीट्रैप कांड से जुड़ी महिलाओं की राजनीतिक दलों के नेताओं से घनिष्ठ संबंध रहे हैं। कटनी मामले में भी कांग्रेस के एक नेता ने कथित तौर पर महिला की काफी मदद की थी।

इसके अलावा इन महिलाओं के इटारसी, सागर, दमोह सहित अन्य छोटे शहरों में भी लोगों को अपना शिकार बनाए जाने की चर्चा है। किसी भी शिकायतकर्ता के सामने न आने से पुलिस आगे कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

ज्ञात हो कि नगर निगम इंदौर के इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने पांच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही पूरे मामले की जांच जारी है। जांच की जिम्मेदारी विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News