मुझसे तो लोग नाली और खड़ंजा भी ठीक कराने के लिए कहते हैं : स्मृति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरूवार को कहा कि जनसेवा के किसी भी काज को वह छोटा नहीं समझती और पूरी संजीदगी से उसका निदान करती हैं;

Update: 2023-07-07 04:21 GMT

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरूवार को कहा कि जनसेवा के किसी भी काज को वह छोटा नहीं समझती और पूरी संजीदगी से उसका निदान करती हैं।

श्रीमती ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत में कहा “ लोगों को भ्रम होता है कि सांसद होने का मतलब बड़े-बड़े प्रोजेक्ट का फीता काटना है। अमेठी में लोग मुझे नाली साफ करवाने और खडंजा ठीक करवाने के लिए भी कहते है और मुझे यह काम करने में भी गौरव की अनुभूति होती है। लोग जानते हैं कि उनकी सांसद किसी भी काम को छोटा नहीं समझती है।”

उन्होंने पत्रकारों से कहा “ आपने अभी अमेठी में मेरे साथ गांव गांव घूमा है। आपने देखा होगा कि यहां पर जनता की मुझसे दो-तीन चीजों की ही मांग करती है। दीदी आपने अस्पताल बनवा दिया। बाईपास बनवा दिया । दीदी नाली भी साफ करवा दीजिए। इस आत्मीयता से तो केवल घर के लोगों से ही कहा जाता है। यहां तो हम नाली भी साफ करवा रहे हैं ।खड़ंजा थोड़ा सा उखड़ा है उसको भी ठीक करवा रहे हैं। ”

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की तरफ से मिल रही चुनौतियों के सवाल पर उन्होंने कहा “ 140 करोड़ का देश है। इतना तो सत्य है कि चुनौतियां तो आएंगी जाएंगी। यही हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग है। मुझे इस बात का संतोष है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरे आंचल कुल को विश्वास है कि हमारी जनप्रतिनिधि हमारी सांसद किसी भी काम को छोटा नहीं मानेगी।”

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में गांव गांव जाकर लोगों से मिल रही हैं उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रही हैं।

Full View

Tags:    

Similar News