सेक्टर डेल्टा-दो की आम सभा में आरडब्ल्यूए का कार्यकाल कम करने पर लोगों की सहमति

सेक्टर डेल्टा दो आरडब्ल्यूए आम सभा की बैठक सामुदायिक केन्द्र में रविवार को आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान की अध्यक्षता में हुई;

Update: 2023-01-09 04:56 GMT

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डेल्टा दो आरडब्ल्यूए आम सभा की बैठक सामुदायिक केन्द्र में रविवार को आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बायलाज में संशोधन और आगामी चुनाव पर चर्चा हुई।

बायलाज में संशोधन के लिए सभी सेक्टरवासियों ने अपने-अपने विचार रखें,जिसमें सर्वसम्मति से दो बिंदुओं पर सहमति बनी। पहला बिंदु जिस सदस्य के पास तीन साल की पुरानी सदस्यता होगी, वही आरडब्ल्यूए का चुनाव लड़ सकता है। इस नियम को समाप्त कर दिया गया। दूसरा आरडब्ल्यूए का कार्यकाल पांच वर्ष से घटाकर दो वर्ष कर दिया गया।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया। सेक्टर के लोगों से अजब सिंह प्रधान ने कहा कि आगामी चुनाव की घोषणा आरडब्ल्यूए का विवाद समाप्त होने के बाद कर दी जाएगी।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से सहमति प्रदान की। इस मौके आरडब्ल्यूए के समस्त पदाधिकारी व सेक्टर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News