क्षेत्र में उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहने से लोग बेहाल

हिमाचल प्रदेश सहि समूचे पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से कहीं बारिश न होने से लोग भीषण उमस से बेहाल रहे और अगले चौबीस घंटों में भी मानसून के मेहरबान होने के आसार नहीं हैं ।;

Update: 2019-09-14 16:16 GMT

चंडीगढ़ । हिमाचल प्रदेश सहि समूचे पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से कहीं बारिश न होने से लोग भीषण उमस से बेहाल रहे और अगले चौबीस घंटों में भी मानसून के मेहरबान होने के आसार नहीं हैं ।

मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं । हालांकि मानसून की इस क्षेत्र से विदाई वेला का समय निकट होने के कारण बारिश के आसार कम ही हैं । अगस्त खत्म होते ही मानसून शिथिल पड़ गया और तभी से उमस बढ़ने से कचोटने वाली गर्मी पड़ रही है ।

क्षेत्र में न्यूनतम पारा सामान्य से अधिक रहा तथा चंडीगढ़ 26 डिग्री , अंबाला 25 डिग्री , हिसार 27 डिग्री , नारनौल तथा करनाल 26 डिग्री , रोहतक ,भिवानी ,सिरसा ,पटियाला का पारा क्रमश: 27 डिग्री तथा अमृतसर ,लुधियाना , हलवारा ,बठिंडा का पारा क्रमश: 26डिग्री रहा ।
दिल्ली का पारा 27 डिग्री ,श्रीनगर 12 डिग्री , जम्मू 14 डिग्री रहा ।
हिमाचल में कहीं बारिश नहीं हुई । शिमला का पारा 16 डिग्री , मनाली 13 डिग्री , धर्मशाला 20 डिग्री , सुंदरनगर 22 डिग्री , भुंतर 19 डिग्री , नाहन 17 डिग्री , उना 25 डिग्री , सोलन 20 डिग्री और कल्पा का पारा 11 डिग्री रहा ।

Full View

Tags:    

Similar News