श्वेता तिवारी के नए हेयरकट की लोग खूब कर रहे हैं तारीफ

अभिनेत्री श्वेता तिवारी आजकल सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रम 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आ रही;

Update: 2020-02-06 17:40 GMT

नई दिल्ली। अभिनेत्री श्वेता तिवारी आजकल सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रम 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आ रही हैं। श्वेता ने हाल ही में अपना हेयरकट कराया और इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। श्वेता ने अपने इस नए लुक को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपने हेयर स्टाइलिस्ट का शुक्रिया अदा किया। अपनी तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दुनिया की सबसे प्यारी हेयर आर्टिस्ट के साथ।" इसके साथ ही उन्होंने कांता मोटवानी को टैग भी किया।

 

श्वेता की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनके सह-कलाकार करणवीर वोहरा ने लिखा, "आप एक गुड़िया की तरह दिख रही हो..और कांता मोटवानी गुड़िया बनाने वाली।"

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री निधि उत्तम ने लिखा कि वह प्यारी लग रही हैं।

श्वेता के इस लुक को उनके प्रशंसकों ने भी खूब पसंद किया। एक ने लिखा, "आप बेहद कम उम्र की और सुंदर लग रही हैं।"

किसी और ने लिखा, "सेक्सी आउटलुक के साथ क्यूट स्माइल।"

Full View

Tags:    

Similar News