पेंशनर्स संघ ने बैंक से अलग काउंटर खोलने की मांग की 

मंगलवार को स्टेट बैंक में आहुत ग्राहक मिलन समारोह में पेंशनर्स समाज को बैंक में होने वाली दिक्कतों को सुना गया;

Update: 2018-02-21 16:05 GMT

नवापारा।  मंगलवार को स्टेट बैंक में आहुत ग्राहक मिलन समारोह में पेंशनर्स समाज को बैंक में होने वाली दिक्कतों को सुना गया। संघ के दर्जनभर सदस्यों ने बैठक में बैंकिंग के दौरान कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए बैंक को सुझाव दिए कि वृद्धावस्था एवं कुछ विकलांग पेंशनर्स सहित महिलाओं के लिए पृथक काउंटर खोला जाए, जिससे उन्हें बैंकिंग सेवाओं में मदद हो सके।

पेंशनर्स डेस्क के नाम से उक्त काउंटर में सिर्फ समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर हो। सभी ने बैठक में रखे अपने पक्ष और बैंक द्वारा आश्वस्त किए जाने के प्रति विश्वास व्यक्त किया। इसके साथ ही संघ ने खाते से टीडीएस की कटौती की जानकारी और सही कारण से उन्हें अवगत कराया जा सके। यही नहीं पेंशनर्स खातों में नामिनेशन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने से मदद होगी।

इसी तरह विधवा पेंशन से संबंधित कार्यें का जल्द निराकरण एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनर्स को पेंशन में मिलने वाली वृध्दि को तुरंत लागू किया जा सकेगा। बैठक में संघ के सदस्यों की मुख्य प्रबंधक बीएल पुरोहित, उपशाखा प्रबंधक विजय कावड़कर, सहायक प्रबंधक माधवराव गेड़ेकर, प्रबंधक आशीष गौतम और क्षेत्रीय कार्यालय से पहुंचे सुलभ गड़वाल ने अगवानी की। संघ के भरतलाल साहू, राम भगवान शर्मा, एनके शर्मा, डॅा. रमाकांत शर्मा, एसएन साव, रमेश साहनी सहित अन्य उपस्थित थे।


Full View

Tags:    

Similar News