जूटमिल क्षेत्र में पेंगोलिन मिला

जूटमिल रोड कांशी चौक के पास पिछले कुछ दिनों से पेंगोलिन का एक परिवार झाड़ियों के बीच रह रहा है;

Update: 2017-07-21 16:06 GMT

रायगढ़। जूटमिल रोड कांशी चौक के पास पिछले कुछ दिनों से पेंगोलिन का एक परिवार झाड़ियों के बीच रह रहा है।

जहां कल पेंगोलिन का यह परिवार एकाएक झाड़ियों से निकल कर एक घर के आंगन में आ गया। इससे आसपास के लोगों ने जब उसे देखा तो वे दहशत में आ गए और उन्हें भगाने का प्रयास किया, तो एक पेंगोलिन घर में घुस गया। इसके बाद मामले की सूचना वन अमला को दी गई। तब उसे पकड़ कर सुरक्षित इंदिरा विहार के आगे जंगल में छोड़ा गया।

 इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब नौ बजे कांशीचौक के पास रहने वाले एक घर के आंगन में विलुप्त प्रजाति का माने जाने वाला पेंगोलिन का एक परिवार झाड़ियों से निकल कर आ गया।

जिसे लोगों ने देखा तो उसे भगाने का प्रयास किया, तब बाकी पेंगोलिन तो वापस झाड़ियों की ओर भाग गए, लेकिन एक पेंगोलिन वहां घर में घुस गया। इसके बाद वह जमीन को खोद कर भागने का प्रयास करने लगा। तभी किसी तरह मोहल्ले के युवाओं ने उसे पकड़ लिया और मामले की सूचना वन अमला को दी गई।

 इसके बाद रेंजर आरसी यादव के निर्देश पर डिप्टी रेंजर राजेश्वर मिश्रा व पर्यावरण पार्क प्रभारी गोकुलानदं पंडा ने उसे सुरक्षित ढंग से इंदिरा विहार के आगे जंगल में छोड़ा। कांशीचौक के पास पेंगोलिन को पकड़ा युवाओं ने पकड़ा था।

चुंकि किसी बंद कर कमरे में रखा जाता तो वह जमीन खोद कर भी भाग सकता था। इस वजह से उसे रात में ही सुरक्षित ढंग से दूर जंगल में छोड़ा गया। 

Tags:    

Similar News