खुले में शौच करते पकड़े जाने पर निगम ने लगाया जुर्माना

खुले में शौच से मुक्ति के लिए देश भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोरबा जिले में भी व्यापक पैमाने पर क्रियान्वयन करते हुए ओडीएफ घोषित करने की कवायद जोर-शोर से की जा रही है;

Update: 2017-07-22 12:42 GMT

कोरबा।  खुले में शौच से मुक्ति के लिए देश भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोरबा जिले में भी व्यापक पैमाने पर क्रियान्वयन करते हुए ओडीएफ घोषित करने की कवायद जोर-शोर से की जा रही है।

शौचालयों का निर्माण के बाद भी लोगों की आदतों में बदलाव नहीं आया है और वे अभी भी शौच के लिए बाहर जा रहे हैं। शौचालय का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित कराने प्रशासन ने कमर कस ली है।

इसके तहत निगम ने सख्ती बरतते हुए खुले में शौच जाते पाये जाने पर दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध जुर्माना की कार्रवाई की है। निगम की इस कार्रवाई से खुले में जाने वाले सकते में आ गये हैं। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम अंतर्गत वार्डो में शौचालयों का निर्माण घर-घर कराया गया है।

इसके बावजूद भी लोग खुले में शौच करने जा रहे हैं जिस पर अब सख्त निगम ने जुर्माना वसूली के साथ खुले में शौच न करने की सख्त हिदायत देना शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत वार्ड क्रमांक-2 और 3 से कर दी गई है।

पहले दिन ही तुलसीनगर, गेरवाघाट आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक लोगों को निगम के मैदानी अमले ने खुले में शौच के लिए जाने पर 10-10 रूपए का जुर्माना काटकर इसकी बकायदा रसीद संबंधित को दी है। 

कहा गया है कि बार-बार पकड़े जाने पर ऐसे लोगों पर और भी सख्ती बरती जाएगी। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि सरकार द्वारा जल्द ही खुले में शौच करने वालों पर निगरानी रखने के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है। 

Tags:    

Similar News