घर में घुस कर चलाई गोली, 1 घायल
राजस्थान के दौसा जिले में बांदीकुई के अलीपुर गांव में बदमाशों ने घर में घुस फायर कर दिया जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया
जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में बांदीकुई के अलीपुर गांव में बदमाशों ने घर में घुस फायर कर दिया जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।
बांदीकुई थाना प्रभारी निरंजनपाल सिंह ने आज बताया कि अलीपुर निवासी शिवचरण मीणा कल रात को खेत पर पानी देकर अपने घर आकर सोया था। इस दौरान बाइक पर कुछ लोग आए। इनमें से एक बदमाश मकान के अंदर घुसा। इस दौरान जाग हो जाने पर शिवचरण चिल्लाने लग गया तथा उसने बदमाश को पकड़ लिया। दोनो में हाथापाई के बाद बदमाश ने देसी कट्टे से फायर कर दिया जिससे शिवचरण घायल हो गया। घायल को सुबह उपचार के लिए राजकीय अस्पताल बांदीकुई लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि शिवचरण के चिल्लाने पर बदमाश एक बाइक को छोड़ भाग गए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि बाइक किसकी है इसकी जांच की जा रही है। मौके से कट्टा भी बरामद कर लिया गया है।