'बाल चिकित्सालय का किया जाएगा विस्तार'
सेक्टर-30 स्थित सुपर स्पेशियलटी बाल चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान को नए निदेशक मिल गए;
नोएडा। सेक्टर-30 स्थित सुपर स्पेशियलटी बाल चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान को नए निदेशक मिल गए है। बुधवार को देवेंद्र कुमार गुप्ता ने यहा निदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण किया। वहीं, पूर्व निदेशक राकेश कुमार भट्ट लखनऊ पीजीआई में वापस चले गए। देवेंद्र कुमार एम्स में बाल विभाग के एचओडी के अलावा कई अन्य अस्पतालों में रह चुके है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि यहा रुके हुए सभी कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा।
अस्पताल में जितने विभाग क्रियाशील नहीं है उन्हें जल्द शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही यहा शोध कार्य भी किया जाएगा। इसके लिए विभागीय एचओडी के साथ बैठक कर निर्देश दिए जाएंगे। अस्पताल के विभागों में सामंजस्य बना रहा इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीजीआई की बिल्डिंग में जिला अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। यहा यह अस्पताल सेक्टर-39 शिफ्ट हो जाएगा। इसके बाद अस्पताल का विस्तार किया जाएगा। वहीं फ्लैटों में रहने वाले पैरामेडिकल स्टॉफ को दिक्कत न हो इसके लिए उच्च स्तरीय वार्ता की जाएगी। फिलहाल हमारी प्राथमिकता यहा आने वाले बीमार बच्चों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए संकल्प बद्ध होना है।