पीडीपी, कांग्रेस, एनसी ने पाकिस्तान के इशारे पर हाथ मिलाए : कविंद्र गुप्ता
भाजपा नेता और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने आज यहां कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कांग्रेस;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-21 18:22 GMT
जम्मू। भाजपा नेता और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने आज यहां कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पाकिस्तान के इशारे पर राज्य में सरकार गठन करने के लिए हाथ मिला रहे हैं। यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गुप्ता ने कहा, "भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के मद्देनजर ये तीनों पार्टियां सरकार बनाने के लिए पाकिस्तान के निर्देश पर हाथ मिला रही हैं।"
विधानसभा अध्यक्ष रहे और बाद में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान उपमुख्यमंत्री रहे गुप्ता ने कहा कि इन तीनों पार्टियों को साथ आने के लिए कहने का निर्णय दुबई में हुई एक बैठक में लिया गया।