पीडीए ने कहा सभी नागा क्षेत्रों का एककीकरण हो
सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस(पीडीए) ने कहा है कि नागालैंड में मौजूदा गंठबंधन सरकार नागा राजनीतिक समूहों और केंद्र सरकार के मध्य जारी राजनीतिक वार्ता में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी;
कोहिमा । सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस(पीडीए) ने कहा है कि नागालैंड में मौजूदा गंठबंधन सरकार नागा राजनीतिक समूहों और केंद्र सरकार के मध्य जारी राजनीतिक वार्ता में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो, उपमुख्यमंत्री वाई पैटन, सरकार में मंत्री कायटो और टोंगपैंग ओजुकम ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि पीडीए सरकार के चुने हुए प्रतिनिधि और पीडीए संयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पीडीए अलग-अलग स्थानों पर बसे नागा बहुल इलाकों के लोगों के एकीकरण की दिशा में प्रयास करेगा और इस बाबत नागालैंड के विधानसभा में चार बार प्रस्ताव भी पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पीडीए लगातार नागाओं के वैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों का समर्थन करता रहा है। पीडीए ने पड़ोसी राज्यों से भी यह मांग की कि वे नागाओं के इतिहास और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को समझें और उन्हें परस्पर सम्मान दें ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ अच्छे पड़ोसी की तरह रह सकें।
पीडीए ने सभी संबंधित लोगों और विशेष तौर पर भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि शांति प्रक्रिया और नागा लोगों आवाज को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा मसौदा तैयार करें जो सभी पक्षों को मान्य हो।
पीडीए सरकार ने हिंसा में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य में विस्थापित लोगों या परेशानी झेल रहे नागरिकों को लेकर हम चिंतित है। वहीं पीडीए ने राज्य में प्राकृतिक आपदा के दौरान भारत सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के प्रयास की भी तारीफ की है।
वहीं सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पीडीए विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, सरकारी कर्मचारियों और व्यक्तिगत सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।