डंपर की टक्कर से पीसीआर वेन चालक की मौत

राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्रा में आज सवेरेे एक अज्ञात डंपर की टक्कर से गश्त कर रही एक पुलिस पीसीआर वेन चालक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये;

Update: 2017-05-03 12:37 GMT

जयपुर | राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्रा में आज सवेरेे एक अज्ञात डंपर की टक्कर से गश्त कर रही एक पुलिस पीसीआर वेन चालक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

दुर्घटना में घायल हुये पुलिस के दोनों जवानों को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जाती है। पुलिस के अनुसार पुलिस पीसीआर वैन सवेरे लगभग छह बजे गोपालपुरा पुलिया के समीप गश्त कर रही थी तभी तेज गति से आ रहे एक डंपर को रोकने का प्रयास किया तो डंपर चालक ने पीसीआर को टक्कर मार दी जिससे पीसीआर वैन तीन चार पलटी खाकर डिवाडर से टकरा गयी।

दुर्घटना के बाद राहगीरों ने पीसीआर में फंसे पुलिसवालों को बडी मुश्किल से बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना में पीसीआर चालक श्रीराम की मौत हो गयी जबकि सहायक पुलिस इंस्पेंक्टर वीर सिंह और कास्टेबल जल घारी घायल हो गये। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News