पवन कल्याण की आने वाली फिल्म का ऑडियो टीजर जारी
अभिनेता पवन कल्याण के 45वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को उनकी आगामी तेलुगू फिल्म का ऑडियो टीजर जारी किया गया। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-02 15:07 GMT
चेन्नई। अभिनेता पवन कल्याण के 45वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को उनकी आगामी तेलुगू फिल्म का ऑडियो टीजर जारी किया गया। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। इसका निर्देशन त्रिविक्रम कर रहे हैं।
एक मिनट का यह टीजर एक गीत के रिकॉर्डिग सत्र से है। इसमें संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर और निर्देशक त्रिविक्रम शामिल हैं।इस शानदार गीत को अनिरुद्ध ने अपने सुरों से सजाया है। यह उनकी पहली तेलुगू फिल्म है।
कीर्ति सुरेश और अनु इम्मैनुएल जैसे सितारों के अभिनय से सजी यह एक रोमांटिक फिल्म होगी।पवन कल्याण फिल्म में एक सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ के रूप में नजर आएंगे।फिल्म की टीम ने अगस्त में एक महीने की यूरोप की शूटिंग पूरी की।शनिवार को इस बात की पुष्टि की गई कि यह फिल्म वर्ष 2018 सक्रांति महोत्सव के मौके पर सिनेमाघरों में जारी होगी।