मोहरा में फसल निरीक्षण करने खेतों में पहुंचे पटवारी
शासन के आदेशानुसार जब राजस्व विभाग की पटवारी मोहरा की किसानों की बीच पहुँच कर उनके खेतो का निरीक्षण किया तो फसल देख पटवारी भी औचक रह गये;
खरोरा। शासन के आदेशानुसार जब राजस्व विभाग की पटवारी मोहरा की किसानों की बीच पहुँच कर उनके खेतो का निरीक्षण किया तो फसल देख पटवारी भी औचक रह गये। दरअसल यहाँ की किसानों की स्थिति दयनीय है गैर आपसी होने के कारण मोहरा की किसानों को सीधे ऊपर वाले के ऊपर ही डिपेंडेड होने पड़ते है बारिश अच्छे हुये तो फसल भी अच्छे होंगें अन्यथा यहाँ तो फसल की अंतिम समायो में एक पानी आवश्कता की वक्त अकाल ही अकाल है।
फिर भी इस वर्ष कई किसानों की खेतो में बीज भी ठीक से नही उग पाये है,तो कई बड़े बोरवेल साधन सप्पन किसानों के तो बोरवेल्स की पानी सूखे पड़े है जिसके कारण रोपाई के लिए लगाये धान के पौधे आज भी वही यथावत जमे हुये है।अंचल के यही बस नही बल्कि हिरमी, मोहरा, सक्लोर, बरडीह, परसवानी, सेहराडीह, मुसवाडीह, कठिया, कुम्हारी जैसे आसपास दर्जनों गांवों की यही हाल है।
खेतों की फसलों पर अभी से खुले मवेशी घूम रहे जिस किसानों की रोपाई कार्य हुई हो वह भी वाटर लेबल की अभाव में खेतो पर दरारे पड़ने लगे है।निरीक्षण के दौरान मोहरा पटवारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर सहित किसान रामनिवास वर्मा,सरपंच प्रतिनिधि शिव कटरिया,साधराम वर्मा,पंच महेश कुमार वर्मा,जोहन लाल ,मुरली मानिकपुरी,चंदेश्वर वर्मा सहित किसानगन उपस्थित थे।