जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ी

जिला अस्पताल में होली की छुट्टी के बाद सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी क्योंकि होली के त्योहार के चलते कई दिनों के अवकाश के बाद ओपीडी खुली;

Update: 2018-03-06 17:50 GMT

गाजियाबाद। जिला अस्पताल में होली की छुट्टी के बाद सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी क्योंकि होली के त्योहार के चलते कई दिनों के अवकाश के बाद ओपीडी खुली है जिसके  बाहर मरीजों की लंबी-लंबी लाइन नजर आई। अस्पताल में मौसम में बदलाव के कारण जिला चिकित्सालय पर खांसी व जुकाम के मरीजों की संख्या अधिक रही। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि होली के अवकाश के कारण ओपीडी गत कई दिनों से बंद थी।

इसलिए आज सोमवार को अवकाश समाप्त होने पर ओपीडी के बाहर मरीजों की काफी भीड़ लगी है, लेकिन अव्यवस्था नहीं है। जिला चिकित्सालय पर आने वाले मरीजों को पर्चा बनवाने, दिखाई और दवाई लेने में लाइन में लगकर थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ रहा है, किंतु व्यवस्था में किसी तरह की कोई परेशाानी नहीं हो रही है। जिला अस्पताल के सीनियर फिजीशियन ने बताया कि मौसम में गर्मी का प्रभाव बढ़ने के साथ ही ओपीडी में खांसी व जुकाम के रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।

अब प्रतिदिन 150 से 200 मरीज आ रहे हैं, जबकि सामान्य दिनों में मरीजो की  संख्या 100 के आसपास थी। उन्होंने बताया कि मौसम में पूरी तरह गर्मी का प्रभाव बढ़ने के साथ ही खांसी व जुकाम का वायरस समाप्त हो जाएगा। दिन-रात के तापमान में अंतर के कारण ही ऐसे मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं।

Tags:    

Similar News