पठानकोट: संदेह के आधार पर 3 युवा गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने पठानकोट जिले से संदेह के आधार पर तीन युवाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ये तीनों युवा असम से हैं।
By : एजेंसी
Update: 2017-05-31 11:14 GMT
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पठानकोट जिले से संदेह के आधार पर तीन युवाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ये तीनों युवा असम से हैं।यह गिरफ्तारी सोमवार को मिले उस लावारिस बैग के संबंध में हुई है जिसमें सेना की वर्दी रखी हुई थी। यह बैग रविवार रात को पठानकोट के पास डिफेंस रोड पर मिला।बैग मिलने के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
पंजाब पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एंजेंसियों ने विशेष रूप से भारतीय वायुसेना के अड्डे और सेना के ममून छावनी सहित पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बैग पर जम्मू की एक आटा मिल का नाम अंकित था।