ग्रेनो में पतंजलि का मेगा फूड पार्क नहीं खुलेगा!

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 1500 करोड़ रुपए के निवेश के साथ स्थापित होने वाला पतंजलि मेगा फूड पार्क का सपना अब कभी साकार नहीं होगा;

Update: 2018-06-06 01:03 GMT

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 1500 करोड़ रुपए के निवेश के साथ स्थापित होने वाला पतंजलि मेगा फूड पार्क का सपना अब कभी साकार नहीं होगा। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि आज ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क को प्रदेश सरकार से निरस्त करने की सूचना मिली। अब प्रोजेक्ट को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा।

अखिलेश सरकार ने दी प्रोजेक्ट को मंजूरी

गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद ने नवम्बर 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ राज्य में 2000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। इसमें यमुना एक्सप्रेस-वे पर 450 एकड़ में फूड पार्क की स्थाीपना भी शामिल है। इस फूड पार्क पर 1500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाना था। अखिलेश सरकार ने नवम्बर 2016 में ही पतंजलि आयुर्वेद के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी थी।

10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना थी

प्रोजेक्ट की स्थापना के समय कहा गया था कि पूर्ण क्षमता पर यह संयंत्र सालाना 25,000 करोड़ रुपए के उत्पादों का उत्पादन करने में सक्षम होगा। साथ ही इस फूड पार्क की स्थापना से प्रदेश में 10,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना थी, जिससे 50,000 परिवारों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता।

Full View

Tags:    

Similar News