पतंजलि हुई ऑनलाइन, 3 साल में कारोबार 10 गुना करने का लक्ष्य

एफएमसीजी क्षेत्र की तेजी से बढ़ रही योग गुरू बाबा रामदेव के संरक्षण वाली कंपनी पतंजलि ने एक साथ आठ बड़े ई-रिटेलरों के साथ साझेदारी की आज घोषणा की;

Update: 2018-01-16 14:53 GMT

नयी दिल्ली। रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद (एफएमसीजी) क्षेत्र की तेजी से बढ़ रही योग गुरू बाबा रामदेव के संरक्षण वाली कंपनी पतंजलि ने एक साथ आठ बड़े ई-रिटेलरों के साथ साझेदारी की आज घोषणा की और कहा कि उसका लक्ष्य तीन साल में कारोबार 10 गुना कर एक लाख करोड़ रुपये तक पहुँचाना है। 

बाबा रामदेव ने पतंजलि के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी आचार्य बालकृष्ण, पेटीएम मॉल, बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट, गोफर्स, अमेजन, नेटमेड्स, एमजी और शॉपक्लूज के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी पतंजलि का कारोबार 10 हजार करोड़ रुपये का है। इसे दो-तीन साल में 50 हजार से एक लाख करोड़ रुपये तक पहुँचाना है।

उन्होंने बताया कि इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर परीक्षण के दौरान रोजाना 10 लाख ऑर्डर आ रहे थे। अगले एक साल में दो हजार करोड़ सालाना ऑर्डर का लक्ष्य है। साथ ही विदेशों में भी अपनी पैठ बढ़ाते हुये पाँच से दस साल में कम से कम 10 से 20 देशों में अग्रणी एफएमसीजी कंपनी बनना है। 
 

Tags:    

Similar News