पासवान हृदय रोग के उपचार के बाद लंदन से लौटे

 केन्द्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान हृदय रोग का उपचार के बाद लंदन से आज यहां पहुंच गये;

Update: 2017-06-17 13:40 GMT

नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान हृदय रोग का उपचार के बाद लंदन से आज यहां पहुंच गये । पासवान का दिल्ली पहुंचने पर पार्टी के कार्यकताओं और शुभचिंतकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी दीर्घायु होने की कामना की ।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अब वह पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और जल्दी ही दैनिक कामकाज शुरु कर देंगे । श्री पासवान सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद आपरेशन कराने के लिए इंगलैंड गये थे ।

एक जून को उनके हृदय का आपरेशन किया गया था । पासवान के विदेश जाने के बाद उनके मंत्रालय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को सौंप दिया गया था । राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि  पासवान के स्वास्थ्य की दृष्टि से कार्यभार ग्रहण करने योग्य होने तक सिंह उनके मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे । 
 

Tags:    

Similar News