यात्री सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : पात्रा
रायपुर रेल मंडल हमेशा से ही यात्री सुरक्षा को सर्वोपरी मानती रही है.....;
रायपुर। रायपुर रेल मंडल हमेशा से ही यात्री सुरक्षा को सर्वोपरी मानती रही है। इसके मद्देनजर मंडल के विभिन्न खंडो पर स्थित स्टेशनों, वर्कशॉपों पर संरक्षा संगोष्ठी आयोजित कर रेल परिचालन से सीधे जुड़े विभाग के कर्मचारियों के मध्य संवादहीनता दूर करने के लिये व उनके समक्ष आने वाले कठिनाईयों के विषय में चर्चा कर संगोष्ठी, तत्संबंधित काउन्सीलिंग करती आई है।
इसी कड़ी में मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा उक्त सेमिनार में, जे. के. पात्रा सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, त्रिनाथ मोहंती संरक्षा सलाहकार विद्युत, एम. ए. हैदरी संरक्षा सलाहकार यांत्रिक, शंकर लाल पटेल संरक्षा सलाहकार दूरसंचार एवं पी. के. साहू संरक्षा सलाहकार परिचालन के साथ साथ संरक्षा सलाहकार, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों को मिलाकर कुल 72 लोग इस संगोष्ठी में उपस्थित हुये।
इस संगोष्ठी मे ग्रीष्मकालीन सावधानियां, तुफान, चक्रवात या तेज हवा के दौरान गाड़ी का परिचालन, बचाव के लिये बरती जानेवाली सावधानियां, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, गाड़ियों का सेक्योरिंग और क्लियरिंग, गर्म धुर्रा एवं ब्रेक बाइडिंग से बचाव, सिगनल एवं प्वाइंट की विफलता में परिचालन एवं सिगनल कर्मचारी का कर्तव्य एवं आग से बचाव, तथा अग्निशामक यंत्र का उपयोग की जानकारी दी गई। इस संरक्षा संगोष्ठी में विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे उन्होने अपनें अपने अनुभव के साथ विचार रखे तथा अन्य विभागों के विचार सुने।