कोलंबो उडान में दुर्व्यवहार करने पर यात्री को उतारा
तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डे पर कोलंबो जाने वाली स्पाइस जेट विमान में एक यात्री के दुर्व्यहार करने पर उसे विमान से उतार दिया गया
By : एजेंसी
Update: 2019-11-06 13:29 GMT
चेन्नई । तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डे पर कोलंबो जाने वाली स्पाइस जेट विमान में एक यात्री के दुर्व्यहार करने पर उसे विमान से उतार दिया गया जिससे विमान को उड़ान भरने में 35 मिनट की देरी हुई।
हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा यात्री की पहचान गुनासेना के रूप में हुई है वह जब अपनी सीट पर बैठा तभी उसने अचानक अजीबो गरीब हरकत करनी शुरू कर दी और यात्रियों को गाली देने लगा।
यात्री को काबू करने के लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन सब व्यर्थ गया बाद में उसे हवाई जहाज से नीचे उतार दिया गया। जिसके कारण विमान ने 35 मिनट की देरी के बाद उड़ान भरी। विमान को 00:10 बजे प्रस्थान होना था लेकिन यह 00:45 बजे उडान भर सका।