पार्टी को संगठन में बदलाव करने की जरुरत: कमलनाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा है कि पार्टी को संगठन में बदलाव करने की जरुरत है।
By : एजेंसी
Update: 2017-12-18 13:10 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा है कि पार्टी को संगठन में बदलाव करने की जरुरत है।
कमलनाथ ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझान पार्टी में सांगठनिक बदलाव की जरुरत की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी हार के कारणों पर गंभीर चिंतन करेगी और आगे की प्रक्रिया तय करेगी। गुजरात विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 104 पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 75 पर बढ़त मिली है।