वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में हिस्सा लेने इवांका ट्रंप आएंगी भारत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अगले सप्ताह अपने भारत दौरे में केवल वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में ही हिस्सा नहीं लेंगी, बल्कि वह इस दौरान साथ ही हैदराबाद की ऐतिहासिक धरोहरों से;
हैदराबाद । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अगले सप्ताह अपने भारत दौरे में केवल वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में ही हिस्सा नहीं लेंगी, बल्कि वह इस दौरान साथ ही हैदराबाद की ऐतिहासिक धरोहरों से भी रूबरू होंगी। ट्रंप की सलाहकार इवांका 28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) को संबोधित करेंगी।
इवांका 'वुमेन फर्स्ट, प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल' विषय पर संबोधित करेगी। वह 28 नवंबर की शाम को हैदराबाद में फलकनुमा पैलेस का दौरा करेंगी।
वह न सिर्फ मोदी की मेजबानी में भोज में हिस्सा लेंगी बल्कि ओप्युलेंट पैलेस का भी दौरा करेंगी। इवांका, मोदी के साथ शीर्ष अमेरिकी और भारतीय अधिकारियों के साथ 101 सीटर डाइनिंग टेबल पर भोज का लुत्फ उठाएंगी।
We look forward to welcoming you @IvankaTrump. Closer economic cooperation between India and USA helps our people, particularly our talented and innovative entrepreneurs. https://t.co/DaLrExsRMJ
इवांका के हैदराबाद के दौरे में चारमीनार का दौरा भी शामिल है। इवांका चारमीनार में लाख से बनी चूड़ियों के लिए लोकप्रिय 'लाडबाजार' में शॉपिंग भी कर सकती हैं।
Ivanka Trump is set for a trip to India https://t.co/WK1yxrGbxm pic.twitter.com/yC8cQuBDHB