पर्रिकर ने सैनिटरी नैपकिन से जीएसटी हटाने का स्वागत किया
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) परिषद द्वारा सैनिटरी नैपकिन से कर हटाने के फैसले का स्वागत किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-21 22:34 GMT
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) परिषद द्वारा सैनिटरी नैपकिन से कर हटाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में जीएसटी परिषद की बैठक के बाद ट्वीट किया, "पीयूष गोयल की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 28वीं बैठक में सैनिटरी नैपकिन पर से जीएसटी हटाना एक स्वागतयोग्य फैसला है। यह नरेंद्र मोदी सरकार का महत्वपूर्ण कदम है।"
एक साल पहले लागू किए गए नए अप्रत्यक्ष कर शासन के तहत सैनिटरी नैपकिन पर 12 फीसदी जीएसटी वसूला जाता था।