पर्रिकर को उप चुनाव में सहयोगी पार्टियो का समर्थन
गोवा के मुख्यमंत्री गोवा के समर्थन में आगे आये सूचना तकनीक मंत्री रोहन खौंते, कला और संकृिति मंत्री गोविंद गौडे और निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने उनके पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की है;
पणजी। पणजी विधान सभा सीट से उप चुनाव लड़ रहे गोवा के मुख्यमंत्री गोवा के समर्थन में आगे आये सूचना तकनीक मंत्री रोहन खौंते, कला और संकृिति मंत्री गोविंद गौडे और निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने उनके पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की है।
खौंते आज एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा “श्री पार्रिकर देश के रक्षा मंत्री थे और उन्होंने इस पद पर रहते हुए कई निर्णय लिए जिनमें से एक निर्णय सेना प्रमुख का चयन का था।
उनके इस चयन से जनता में सुगबुगाहट थी लेकिन जनरल विपिन रावत ने जिस तरह कश्मीर और डोकलाम मामले में काम किया उससे लगता है कि उनका चयन सही था।
जिस तरह रक्षा मंत्री रहते हुए पार्रिकर ने काम किया उसी तरह वह गोवा में भी काम कर रहे हैं। ” उन्होंने कहा,“ पार्रिकर मुख्यमंत्री के रूप में बढ़िया काम कर रहे हैं लेकिन हम चाहते हैं कि पार्रिकर एक बडे अंतर से चुनाव जीतें। ” उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस चुनाव से पणजी के लोगों की एकजुटता पार्रिकर के पक्ष में दिखेगी।