वाजपेयी के निधन पर पर्रिकर ने जताया शोक
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-16 22:11 GMT
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया है। पर्रिकर इस समय कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका में हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, " अटल जी के निधन से गहरा दुख हुआ है। भारत ने एक महान नेता, जनता के नेता और दूरदर्शी खो दिया है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश और लोगों की सेवा में समर्पित किया।"
वाजपेयी का आज शाम दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 93 साल के थे।