संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल रेल से उतरते समय गिरे, अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के खंडार विधायक और संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल आज रेल से उतरते समय गिर गये जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2018-06-10 14:17 GMT

जयपुर । राजस्थान के खंडार विधायक और संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल आज रेल से उतरते समय गिर गये जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्री गोठवाल के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह आज सुबह ईसरदा रेलवे स्टेशन पर उतर रहे थे तभी वह फिसलकर फ्लेटफार्म पर गिर गये। इस पर उन्हें तत्काल जयपुर लाकर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार रेल से गिरने के कारण उनके बायें हाथ में फैक्चर हुआ है।

बताया जाता है कि श्री गोठवाल इंदौर श्रीगंगानगर सुपरफास्ट ट्रेन से आज सवेरे ईसरदा उतर रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हुआ। हादसे के बाद उन्हें इसी ट्रेन से जयपुर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

Tags:    

Similar News