मोटर यान संशोधन विधेयक पर लगी संसद की मुहर
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विधेयक में राज्यसभा द्वारा किये गये तीन संशोधनों को विचार के लिए आज लोकसभा में पेश किया जिन्हें सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-06 02:13 GMT
नई दिल्ली। सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए कठोर नियम, परिवहन क्षेत्र में नयी प्राैद्योगिकी अपनाने तथा राष्ट्रीय परिवहन नीति को परिस्थितियों के अनुसार लागू करने की सहूलियत के प्रावधान वाले मोटर यान संशोधन विधेयक, 2019 पर सोमवार को संसद की मुहर लग गयी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विधेयक में राज्यसभा द्वारा किये गये तीन संशोधनों को विचार के लिए आज लोकसभा में पेश किया जिन्हें सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इससे पहले लोकसभा में 23 जुलाई को यह विधेयक पारित हुआ था जिसे राज्यसभा ने 31 जुलाई को तीन छोटे-छोटे तकनीकी संशोधनों के साथ पारित किया था।