पेरिस हिल्टन को सलमान खान का युवा अवतार भाया
अभिनेता सलमान खान को सोशलाइट पेरिस हिल्टन के रूप में नई फैन मिली;
लॉस एंजेल्स। अभिनेता सलमान खान को सोशलाइट पेरिस हिल्टन के रूप में नई फैन मिली हैं।
सलमान ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म 'भारत' का एक पोस्टर साझा किया जिसमें वे युवा अवतार में नजर आ रहे हैं। उसके तुरंत बाद हिल्टन ने इस पर 'कूल' का इमोटिकॉन पोस्ट किया।
सलमान ने इस पोस्टर का शीर्षक लिखा, "जवानी हमारी जानेमन थी! 'भारत' की जवानी", जो कि फैन्स को उनके 1990 के दशक के लुक की याद दिला रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
'भारत' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रिमेक है, जिसका निर्माण अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्रा. लि. और भूषण कुमार की टी-सीरीज मिलकर कर रही हैं।
इस फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू और नोरा फतेही ने भी काम किया है। इसे ईद पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
सलमान ने बुधवार को एक पोस्टर के साथ फिल्म में कैटरीना के चरित्र को पेश किया और लिखा, "और फिर हमारी जिन्दगी में आईं 'मैडम सर'।"