निजी स्कूलों में फीस वृद्धि के खिलाफ गरजे अभिभावक

निजी स्कूलों की मनमानी व फीस बढ़ोत्तरी से अजिज अभिभावक आंदोलन करने पर मजबूर हो गए हैं। 

Update: 2017-05-20 11:52 GMT

ग्रेटर नोएडा। निजी स्कूलों की मनमानी व फीस बढ़ोत्तरी से अजिज अभिभावक आंदोलन करने पर मजबूर हो गए हैं। 
शुक्रवार को शिक्षा अधिकार समिति, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व सीटू के बैनर तले सैकड़ों अभिभावक कलेक्ट्रेट परिसर में गरज उठे। अभिभावकों ने धरना-प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

ग्रेनो, नोएडा व गाजियाबाद से आए अभिभावक व विभिन्न संगठनों ने शिक्षा अधिकार आंदोलन का नाम देकर शुक्रवार को विरोध दर्ज कराया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह दस बजे अभिभावक कलेक्टे्रट परिसर पहुंचे। इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि निजी स्कूल संचालक मनमाने तरीके से फीस वृद्वि करते हैं। वार्षिक शुल्क, यातायात शुल्क बढ़ाते हैं। 

निर्धारित शॉप से या स्कूलों में किताब व ड्रेस खरीदवाकर अभिभावकों की जेबे तराशते हैं। जबकि अन्य प्रदेशों में निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए कड़े नियम बने हैं, लेकिन प्रदेश में शिक्षा माफियाओं को ही रेग्युलेटरी समिति में शामिल करके अभिभावकों को छला जा रहा है।

वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ाते हैं। अमेरिक, आस्टेलिया, इंगलैंड, चीन आदि देशों में एक समान नि:शुल्क शिक्षण प्रणाली है। भारत में भी इसी तरह की शिक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए निजी स्कूलों का अधिग्रहण सरकार को करना चाहिए।

अभिभावकों ने ज्ञापन में 20 अप्रैल 2015 के हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सरकारी सेवकों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने, वर्तमान सत्र में बढ़ाई जा गई फीस पर रोक लगाने, वसूली गई बढ़ी फीस को वापस करने, पिछले पांच वर्षों में बढ़ाई गई फीस का ऑडिट कराने, निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए प्रदेश स्तरीय रेग्युलेटरी कमेटी का गठन करने, रेग्युलेटरी कमेटी में शामिल निजी स्कूल संचालक ओम पाठक व जितेंद्र कुमार को हटाने, इस कमेटी में पांच अभिभावकों को शामिल करने, मनमानी करने वाले निजी स्कूलों का अधिग्रहण करने, सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तरह विकसित करने, एक समान शिक्षा दिलाने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने आदि मांगों को पूरा कराने की मांग की है।
इन संगठनों का मिला समर्थन

आंदोलनरत अभिभावक को एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद छात्र संघ अध्यक्ष अमन वर्मा, गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्लूए, डीवाईएफवाई, एफएसीई, एसईई पेरेंटस एसोसिएशन नोएडा, ग्रेनो, गाजियाबाद, किसान सभा, नौजवान भारत सभा, व्यापार मंडल कासना आदि ने समर्थन दिया।  
 

Tags:    

Similar News