क्षय रोग विभाग के साथ मिलकर पैरामाउंट कंपनी टीबी के प्रति चलाया जागरुकता अभियान
आम जनमानस को टीबी की बीमारी से सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण निरंतर स्तर पर कार्रवाई कर रहे;
ग्रेटर नोएडा। आम जनमानस को टीबी की बीमारी से सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण निरंतर स्तर पर कार्रवाई कर रहे। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला क्षय रोग विभाग, द यूनियन एवं पैरामाउंट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में पैरामाउंट कंपनी को टीबी मुक्त कार्यस्थल बनाने के उद्देश्य से कार्यस्थल नीति जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शिरीष जैन ने लांच की है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शिरीष जैन ने बताया कि पैरामाउंट प्रोडक्टस ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं यूएसएआईडी के द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत अपने कार्य स्थल को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।
यह कार्यक्रम संस्था द यूनियन द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पैरामाउंट कंपनी अपनी सभी 7 फैक्ट्रियों में यह कार्यक्रम चला रही है, जिसमें जिला क्षय रोग विभाग की तरफ से पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।