नूंह और सोहना में हिंसा के बाद पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, इंटरनेट, स्कूल बंद, धारा-144 लागू
हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार यानी 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2023-08-01 10:07 GMT
नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार यानी 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद हालात और ज्यादा बिगड़ गए। अब नूंह हिंसा की आंच गुरुग्राम के सोहना में भी पहुंच गई है।
नूंह में उपद्रव को देखते हुए कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची है। इसके साथ ही नूंह जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद जिलों में 1 अगस्त मंगलवार को सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
स्थिति को संभालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा बलों की 15 कंपनियों को नूंह भेजा गया है. वहीं नूंह के बाद गुरुग्राम से सटे सोहना में भी हिंसा की आग पहुंच गई.