पराग्वे: गुप्त मदतान के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने संसद में लगायी आग
दक्षिण अमेरिकी देश पराग्वे में राष्ट्रपति होरेसिओ कार्टेस के पुन: चुनाव लड़ने की अनुमति को लेकर हुये गुप्त मदतान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने संसद में आग लगा दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-01 11:49 GMT
ब्यूनस आयर्स। दक्षिण अमेरिकी देश पराग्वे में राष्ट्रपति होरेसिओ कार्टेस के पुन: चुनाव लड़ने की अनुमति को लेकर हुये गुप्त मदतान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने संसद में आग लगा दी।
कार्टेस ने 2018 में फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिये संविधान में संशोधन करने का प्रस्ताव पेश किया जिसे संसद ने पारित कर दिया है। संविधान संशोधन के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये।
हिंसक हुये प्रदर्शनकारियों ने संसद को आग के हवाले कर दिया। टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में पुलिस के साथ झड़प के बाद प्रदर्शनकारी संसद में घुस कर वहां की खिड़कियों को तोड़ते देखा गया है।