पंजाब : नशेड़ी बेटे ने की पिता की हत्या
पंजाब में संगरूर जिले के उब्बावाल गांव में कल आधी रात को एक नशेड़ी बेटे ने अपने पिता की कस्सी मारकर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-16 17:39 GMT
संगरूर। पंजाब में संगरूर जिले के उब्बावाल गांव में कल आधी रात को एक नशेड़ी बेटे ने अपने पिता की कस्सी मारकर हत्या कर दी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबित मृतक की पहचान जंग सिंह के रूप में की गई है । आरोपी हरपाल सिंह अपने माता पिता और पत्नी से अकसर झगड़ा करता था।
उसकी नशे के लिये पैसे की मांग बढ़ती जा रही थी । वह अपने पिता से संपत्ति में से बंटवारा चाहता था लेकिन उसके पिता नहीं चाहते थे कि वो पैसे को नशे में बर्बाद करे । आखिर कल रात को उसने अपने पिता की हत्या कर दी ।
उसकी मां ने गली में आकर शोर मचाया तो पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी । पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।