दस्यु गुर्जर के आदिवासियों से वसूली मांगने से दहशत
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के आदिवासी बहुल पहाड़गढ़ विकासखंड में इनामी दस्यु गुड्डा गुर्जर द्वारा आदिवासियों से चंदा वसूलने के बाद क्षेत्र में दहशत पैदा हो गई है। ;
मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के आदिवासी बहुल पहाड़गढ़ विकासखंड में इनामी दस्यु गुड्डा गुर्जर द्वारा आदिवासियों से चंदा वसूलने के बाद क्षेत्र में दहशत पैदा हो गई है।
सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले दस्यु गुड्डा गुर्जर ने अपने हथियारबंद साथियों के साथ ग्राम धोवनी में पच्चीस ग्रामीणों से पांच-पांच सौ रुपये का हफ्ता वसूलने और बाद में एक आदिवासी लड़की के अपहरण का प्रयास किया। इसी बीच दस्यु के आतंक के कारण आदिवासियों ने जंगल में जाना बंद कर दिया है। पुलिस को दस्यु के आतंक की सूचना मिलने पर पहाड़गढ़ के जंगल मे दस्यु दल की खोज में तलाशी अभियान चलाया। अब तक पुलिस को उसकी लोकेशन नहीं मिल पाई है।
पुलिस अधीक्षक असित यादव ने कहा कि ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस ने पहाड़गढ़ के जंगल में दस्युदल की तलाश में अभियान चला रखा है।