अद्भुत माँ दुर्गा का पंडाल सजा 4000 किलो हल्दी से

हिंदुओं और बंगाली में हल्दी को बहुत ही शुद्ध और शुभ माना जाता है;

Update: 2018-10-18 19:27 GMT

कोलकाता। कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल को 4,000 किलो की हल्दी से सजाया गया। यह अपने आप में पहली तरह का ऐसा पंडाल है। संतोषपुर लेकपल्ली कमेटी ने एक प्रसिद्ध मसाला निर्माता कंपनी के सहयोग से अपने रचनात्मक प्रयास दिखाए और पंडाल की सजावट को अनूठा डिजाइन दिया।

संतोषपुर लेकपल्ली कमेटी के सचिव सोमनाथ दास ने कहा, "हमारा प्रयास देवी अन्नापूर्णा के प्रति श्रद्धा प्रकट करना और सभी के लिए खाना मुहैया करने का आशीर्वाद मांगना है। पूरे पंडाल को हल्दी से सजाया गया।"

दास ने कहा, "जैसे मां दुर्गा समाज की कुरीतियों को नष्ट करने की शक्ति का प्रतीक हैं उसी तरह हल्दी बैक्टिरिया और अन्य कीटाणुओं को खत्म करती है।"

Full View

Tags:    

Similar News