समाज के लिए अभद्र टिप्पणी पर की पंचायत

बीते दिनों सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज के लिए की गई टिप्पणी के वायरल वीडियो के बाद पंचायतों का दौर शुरु हो गया

Update: 2022-11-12 19:03 GMT

रबूपुरा। बीते दिनों सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज के लिए की गई टिप्पणी के वायरल वीडियो के बाद पंचायतों का दौर शुरु हो गया। शनिवार को गांव भाईपुर स्थित देवी मंदिर परिसर में ब्राह्णण समाज की बैठक आयोजित कर कुछ लोगों द्वारा निजी स्वार्थ के लिए दो समाज के बीच वैमनस्यता फैलाये जाने का आरोप लगाया है।

पंचायत में निर्णय लिया गया है कि कुछ लोग अनाप शनाप ब्यानबाजी कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हैं। ब्राह्मण समाज व क्षत्रिय समाज कभी अलग नहीं थे और ना ही कभी होंगे।

चंद लोगों द्वारा समाज में घोले जा रहे जहर को सब समझ रहे हैं तथा सर्व समाज को एकजुट होकर ऐसे अराजक तत्वों से निपटना होगा। पंचायत में अपील की गई कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है तथा चंद लोगों के बहकावे में नहीं आते हुए आपसी सौहार्द को बनाये रखना है तथा जो लोग समाज मे जातिवाद के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं हमें उनसे सावधान रहना होगा तभी हम सुरक्षित रह सकेंगें।

इस दौरान डीएल शर्मा, चमन शर्मा, करनवीर शर्मा, रेवती शर्मा, हरकिशन, जुगल किशोर, मनमोहन, मदन आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News