किसानों की समस्याओं को लेकर बीकेयू लोकशक्ति की पंचायत कल
किसानों की समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकषक्ति के कार्यकर्ताओं की पंचायत शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस वे के साबौता अंडरपास के नीचे आयोजित की जायेगी;
जेवर। किसानों की समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकषक्ति के कार्यकर्ताओं की पंचायत शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस वे के साबौता अंडरपास के नीचे आयोजित की जायेगी। पंचायत को सफल बनाने के लिये बुधवार को जेवर स्थित कैम्प कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के तहसील मीडिया प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि संगठन के राष्ट्ीय अध्यक्ष मास्टर ष्यौराज सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को आयोजित होने वाली पंचायत में यमुना प्राधिकरण द्वारा 64.7 प्रतिशत मुआवजा व 10प्रतिषत विकसित भूखंड, घरौनी, परिवार रजिस्टर की नकल, मुर्दा मवेशी ठेका, जेवर कस्बे का परशीमन, प्राधिकरण क्षेत्र के उधोगों में युवाओं को रोजगार, राशन वितरण में कटौती व घटतौली को रोकने के लिये डीलर का कमीशन बढ़ाने विषयों पर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा जायेगा।
अनेक बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी प्रषासन द्वारा लोगों की मांगों को गभीरता से नहीं लिया जाता है जिसकों लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि पंचायत में अगर प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान पर ठोस कार्यवाही का आस्वाशन नहीं दिया गया तो संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जायेगा।