पंचायत चुनाव एक मात्र नाम पर ही सहमति-मरकाम
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस इस बार प्रदेश के लगभग सभी दस नगर निगमों में बहुमत के साथ सरकार में आ रही है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-03 18:02 GMT
राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस इस बार प्रदेश के लगभग सभी दस नगर निगमों में बहुमत के साथ सरकार में आ रही है।
श्री मरकाम ने आज यहां कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर यह स्पष्ट किया गया है कि प्रत्याशी चयन के मामले में जनपद, जिला पंचायत सदस्य के लिए जो सिंगल नाम सर्वसम्मिति से होगी, उसी पर सहमति दी जायेगी। सक्रिय, समर्पित, निष्ठावान कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में मैदान में उतरेंगे। छग में कांग्रेस के 36 जिला संगठन हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों का कर्ज माफी, बिजली माफ, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण-शहरी आवास, वनाधिकार कानून के तहत काम कर रही है।