50 लाख रू. से ज्यादा की ठगी के आरोप मेें पूरा परिवार जेल दाखिल
दुर्ग ! मणिपुरम गोल्ड फाइनेंस स्टेशन रोड के उपप्रबंधक सहित शहर में लगभग आधा दर्जन लोगों से 50 लाख रूपयों से ज्यादा की रकम ठगने वाले एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार;
दुर्ग ! मणिपुरम गोल्ड फाइनेंस स्टेशन रोड के उपप्रबंधक सहित शहर में लगभग आधा दर्जन लोगों से 50 लाख रूपयों से ज्यादा की रकम ठगने वाले एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार कर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आज सीजीएम की अदालत में पेश किया। जहां से अदालत के आदेश पर इन चारों आरोपियों नोहर सिंह सोनवानी, उनकी पत्नी रंभा और दो पुत्रियों संगीता व मोनो सोनवानी को 15 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इसी तरह इस परिवार के आरोपियों ने राजेश शुक्ला सिकोलाभाठा को दूसरे की जमीन दिखाकर 16 लाख रूपयों में बेच दिया था। एक अन्य युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया था।
दुर्ग सिटी कोतवाली प्रभारी भावेश साव े अनुसार आरोपियों में एक नोहर सिंह सोनवानी ने मणिपुरम फाईनेंस स्टेशन रोड पहुंचकर बताया कि उन्होंने कांतिलाल ज्वेलर्स में 540 ग्राम सोना गिरवी रखवाया है । वहां ब्जाज की मार को देखते हुए वे अपना सोना मणिपुरम फाइनेंस में रखवाना चाहते है। इसके लिये उन्हें 9 लाख 98 हजार रूपये की जरूरत है। इस तरह मणिपुरम फाइनेंस के उपप्रबंधक कुलेश्वर सिंह को झांसे में लेकर उनसे आरोपी ने 9 लाख 98 हजार रूपये प्राप्त कर लिये। इसके बाद आरोपी नोहर सिंह सोनवानी, अपनी पत्नी रंभा व पुत्री संगीता व मोनों के साथ मणिपुरम फाइनेंस के उपप्रबंधक के साथ कांतिलाल ज्वेलर्स तक गये। वहां पर आरोपी नोहर सिंह ने बहाना बनाकर उपप्रबंध कुलेश्वर साहू को अपनी दोनों पुत्रियों के साथ दूकान के गेट पर खड़ा कर दिया और अपनी पत्नी को साथ लेकर ज्वेलर्स की दूकान में चला गया। लगभग आधा घंटा बीत जाने के बाद भी जब आरोपी नोहर सिंह सोनवानी व उसकी पत्नी रंभा बाहर नहीं लौटे तो पता चला कि आरोपी द्वय दूसरे गेट से जा चुके है। दूकानदार ने श्री साहू को बताया कि नोहर सिंह की देनदारी ज्यादा हो रही है इसलिए उन्होंने उसका 540 ग्राम सोना नहीं लौटाया है। इसके बावजूद जब शिकायतकर्ता कुलेश्वर सिंह साहू, दूकान से बाहर लौटा तो पाया कि आरोपियों की पुत्रियां भी गायब हो चुकी थी।
इधर मणिपुरम फाइनेंस की मुख्य शाखा का भी कुलेश्वर सिंह साहू पर दबाव बढ़ता जा रहा था तो दूसरी तरफ आरोपी भी सोना देने के नाम पर उन्हेंं लगातार टालता रहा। श्री साहू ने कोतवाली थाने ेमं आरोपी नोहर सिंह पिता कृपाल सिंह सोनवानी (59) रंभा सोनवानी पति नोहर सिंह (50), संगीता सोनवानी पिता नोहर सिंह (28), मोना सोनवानी पिता नोहर सिंह (25) गयानगर के पास शिवनगर दुर्ग के विरूद्ध धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज करा दिया।
इसी तरह एक अन्य प्रकरण में आरोपी नोहर सिंह ने प्रार्थी राजेश शुक्ला पिता सोमनाथ शुक्ला (47) कर्मचारी नगर सिकोला भाठा को पुष्पक नगर में किसी अन्य की जमीन दिखाकर सौदा पक्का कर लिया। सौदा तय कराते वक्त उसने अपनी पत्नी को विक्रेता बना दिया था। इस तरह आरोपी नोहर सिंह ने उक्त जमीन के बहाने प्रार्थी राजेश शुक्ला से विभिन्न किस्तों में 16 लाख रूपये ले लिये थे। मामले का खुलासा होने पर श्री शुक्ला ने भी इन चारों के विरूद्ध मोहन नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी नोहर सिंह के विरूद्ध जिला न्यायालय दुर्ग में 06 प्रकरण चेक बाउंस होने के तथा 03 प्रकरण अन्य अपराधिक मामलों के पूर्व ही से विचाराधीन है। आरोपी को पूर्व में भी ठगी के एक प्रकरण ेमें 2 वर्ष की कारावास की सजा हो चुकी है।
पुलिस ने आज उक्त चारों आरोपियों को मुखबिरों की सूचान के आधार पर गिरफ्तार कर सीजीएम की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया।