फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने लगवाया कोरोना का टीका
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास कोरोना वायरस का टीका लगवाया है। आधिकारिक समाचार एजेंसी वाफा ने यह रिपोर्ट दी है;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-21 09:09 GMT
गाजा। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास कोरोना वायरस का टीका लगवाया है। आधिकारिक समाचार एजेंसी वाफा ने यह रिपोर्ट दी है।
श्री अब्बास ने फिलीस्तीन के लोगों से टीकाकरण और स्वास्थ मंत्रालय के सुरक्षा उपयों का पालन करने का आह्वान किया है।
वाफा की रिपोर्ट में श्री अब्बास को शनिवार को लगाये गये टीके के बारे में प्रशासन ने नहीं बताया है।
फिलीस्तीन का स्वास्थ्य मंत्रालय रविवार को सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू कर रहा है।
फिलीस्तीन को बुधवार को कोरोना वायरस टीके की 60 हजार से अधिक खुराक मिली है।