पलानीस्वामी के विश्वास मत प्रस्ताव का बहिष्कार करेंगे: अरुण कुमार
अरुण कुमार ने आज कहा कि वह राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के विश्वास मत प्रस्ताव का बहिष्कार करेंगे।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-18 11:02 GMT
कोयम्बटूर। एक आकस्मिक घटनाक्रम के तहत तमिलनाडु में कूवाथुर स्थित एक रिसोर्ट में पिछले 10 दिनों से बंद कर रखे गये अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के विधायकों में से एक पी आर जी अरुण कुमार ने आज कहा कि वह राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के विश्वास मत प्रस्ताव का बहिष्कार करेंगे।
कोयम्बटूर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे अरुण कुमार किसी तरह रिसोर्ट से बाहर निकलकर अपने घर पहुंचे। अरुण कुमार ने कहा कि उन्होंने एक परिवार विशेष द्वारा सरकार को नियंत्रित किये जाने के विरोध में पार्टी के कोयम्बटूर शहर जिला सचिव पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।