पाको अयेस्तारान बने लास पाल्मास के नए कोच

लास पाल्मास फुटबाल क्लब ने पाको अयेस्तारान को टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है;

Update: 2017-09-29 12:32 GMT

मेड्रिड।  लास पाल्मास फुटबाल क्लब ने पाको अयेस्तारान को टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। मानोलो माक्र्वेज की ओर से इस्तीफा दिए जाने के बाद वालेंसिया के पूर्व कोच आयेस्तारान को कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, माक्र्वेज के मार्गदर्शन में लास पाल्मास की टीम ने पिछले छह मैचों में से दो में जीत मिली, वहीं उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 

राफाएल बेनिट्ज के पूर्व सहायक कोच ने वालेंसिया में कोच के पद पर अधिक समय नहीं बिताया था। वह 2015-16 सीजन में केवल आठ मैचों के लिए कोच बने थे, जिसमें से क्लब को तीन में जीत मिली थी। इन तीन मैचों में मिली जीत के कारण टीम रेलेगेशन जोन से बाहर निकल गई थी। 

आयेस्तारान का कोच के तौर पर पहला परीक्षण एक अक्टूबर को होगा, जहां लास पाल्मास का सामना बार्सिलोना से होगा। 

Tags:    

Similar News