पाकिस्तान पर बढ़ा वैश्विक दबाव, 120 से ज्यादा लोग हिरासत में, मदरसों पर सरकारी नियंत्रण
पाकिस्तान सरकार ने आज बताया कि प्रतिबंधित संगठनो से ताल्लुक रखने वाले करीब 121 लोगों को हिरासत में लिया है और करीब 182 मदरसों को नियंत्रण में लिया गया;
इस्लामाबाद। पुलवामा हमले और भारत सरकार की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पर वैश्विक दबाव बढ़ रहा था जिसके कारण पाकिस्तान सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
लगभग हर स्तर पर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। पाकिस्तान सरकार ने आज बताया कि प्रतिबंधित संगठनो से ताल्लुक रखने वाले करीब 121 लोगों को हिरासत में लिया है और करीब 182 मदरसों को नियंत्रण में लिया गया है।
प्रतिबंधित संगठनों के अलग-अलग लोगों, समूहों को भी नियंत्रण में लिया गया है जिसमें मदरसा, विद्यालय, दफ्तर, अस्पताल, एंबुलेंस, डिस्पेंसरी भी शामिल है।
पाकिस्तान सरकार ने आंतरिक मंत्रालय के बयान में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कदम हम भारत सरकार के नाराजगी से नहीं उठा रहें है।
पिछले दिनों दिल्ली कि तरफ से बयान में कहा गया था की पाकिस्तान की धरती पर चल रही आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सरकार असमर्थ है।