पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने फोन पर मोदी को दी बधाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनावों में उनकी जीत पर उन्हें फोन कर बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-26 17:39 GMT
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनावों में उनकी जीत पर उन्हें फोन कर बधाई दी।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बधाई संदेश के लिए खान को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त रूप से गरीबी से लड़ने के पाकिस्तान को दिए अपने पहले के संदेश को दोहराया।
मोदी ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में शांति, प्रगति, समृद्धि और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विश्वास व आतंकवाद से मुक्त वातावरण बनाना आवश्यक है।