पाकिस्तानी संगठन ने वसीम रिजवी को धमकाया

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के समर्थन में बयान देकर मौलानाओं की नजरों में चढ़े उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन ने जान से मारने की धमकी दी है

Update: 2018-07-11 00:22 GMT

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के समर्थन में बयान देकर मौलानाओं की नजरों में चढ़े उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन ने जान से मारने की धमकी दी है। रिजवी ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है।

रिजवी के मुताबिक, 10 जुलाई को पाकिस्तानी संगठन जमात-ए-इस्लामी की ओर से ईमेल आया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई है। ईमेल में लिखा है कि रिजवी की मौत पर पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। रिजवी का कहना है कि उन्हें यह धमकी इस्लामिक झंडे को लेकर उठाए गए सवाल को लेकर मिली है। 

वसीम को मिले धमकी भरे पत्र में कहा गया है- "पाकिस्तान के झंडे और निशान चांद-तारे पर नापाक उंगली उठाने की वजह से यह कदम उठाया जाएगा और जल्द ही तुम्हें मौत के आगोश में सुला दिया जाएगा।"

गौरतलब है कि वसीम रिजवी अयोध्या में राम मंदिर और मदरसों समेत कई विवादित मुद्दों पर अपनी अलग राय रखते आए हैं। इस्लामिक धर्म गुरुओं के विरोध को लेकर उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिली है। यही वजह है कि योगी सरकार ने उन्हें 'वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।

Full View

Tags:    

Similar News