पाकिस्तानी सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में रविवार को एक पाकिस्तानी सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2020-12-27 17:48 GMT

इस्लामाबाद। गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में रविवार को एक पाकिस्तानी सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गयी।

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने यह जानकारी दी। उसने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान का एक सैन्य हेलिकॉप्टर गिलगित बाल्टिस्तान के मिनीमर्ग में तकनीकी कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर सैनिक सिपाही अब्दुल कादिर के शव को निकाल रहा था, तभी यह हादसा हो गया।”

आईएसपीआर ने घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।

Tags:    

Similar News