पाकिस्तानी घुसपैठिया पंजाब सीमा पर ढेर
पंजाब में गुरदासपुर सेक्टर के जरिये भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को सतर्क सुरक्षा बलों ने मार गिराया
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-27 14:59 GMT
नई दिल्ली। पंजाब में गुरदासपुर सेक्टर के जरिये भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को सतर्क सुरक्षा बलों ने मार गिराया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता शुभेंदु भारद्वाज ने आईएएनएस को बताया, "सीमा चौकी पहारिपुर पर तैनात जवानों ने सुबह करीब 6.30 बजे एक घुसपैठिये को गोली मार दी।"
प्रवक्ता ने कहा, "घुसपैठिये को कई बार चुनौती दी गई थी, लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और तलाश जारी है।"